बंगाल के बाद अब “दीदी” कर रही गुजरात की तैयारी, लगे बैनर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 20, 2021

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी नजर दूसरे राज्यों में डालने लागी है। जिसके चलते अब गुजरात के अहमदाबाद में पहली बार उनके बैनर नजर आए है। अब साफ़-साफ़ समझ आ रहा है कि, सीएम ममता और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नजरें अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात पर हैं। आपको बता दें कि, आगामी 2022 में यानी अगले साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने का रहे है।

गौरतलब है कि, सीएम ममता बनर्जी अब बंगाल के बाद गुजरात में भी चुनाव के मूड में हैं और इसकी तैयारी उन्होंने अभी से ही शुरू कर दी है। आपको बता दें कि, 21 जुलाई को ममता बनर्जी शहीद दिवस के तौर पर मनाती हैं और बुधवार को इसी दिन ममता देशभर में वर्चुअल रैली करने जा रही हैं। वहीं अब तक ममता बनर्जी शहीद दिवस का कार्यक्रम सिर्फ कोलकाता और बंगाल तक ही सीमित रखती थीं, लेकिन अब वो देश के कई राज्यों में वर्चुअल मीटिंग करने जा रही हैं। जिसके चलते अब गुजरात में गुजराती भाषा में ही इस वर्चुअल मीटिंग के बैनर लगा दिए गए हैं।

बंगाल के बाद अब "दीदी" कर रही गुजरात की तैयारी, लगे बैनर

अहमदाबाद के स्टेट ट्रांसपोर्ट बस स्टैंड पर गुजराती भाषा में लगाए गए इन बैनरों पर लिखा है कि 21 जुलाई को ममता दीदी दोपहर 2 बजे वर्चुअली संबोधित करेंगी। बता दें कि, ये पहली बार है जब ममता की तस्वीर वाले बैनर गुजरात में लगे हैं।

वहीं अगर बात करे शहीद दिवस की तो, 21 जुलाई के दिन ममता शहीद दिवसके तौर पर इसलिए मनाती हैं, क्योंकि इस दिन 1993 में जब ममता यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष थीं। इस समय पुलिस की गोली से प्रदर्शन कर रहे 13 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी। तभी से उनकी याद में ममता हर साल शहीद दिवस मनाती हैं।