अमित शाह के बाद अब उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया के जरिये दी जानकारी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 2, 2020

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब उत्तरप्रदेश के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। यह खबर खुद स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट के जरिये दी। उन्होंने ट्वीट किया कि ”मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई। जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वॉरंटीन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें।”

साथ ही स्वतंत्र देव सिंह ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि ”डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर होम क्वॉरंटीन हूं. मेरा सभी प्रदेशवासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।”