12 साल बाद पाकिस्तान की जेल से छूट कर अपने वतन लौटा सोनू, घर में छाया ख़ुशी का माहौल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 25, 2020

ललितपुर। 12 साल बाद बेटा पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर अपने वतन, अपने घर पहुंचा है। जिसके बाद घर में ख़ुशी का माहोल छा गया। पिता ने ख़ुशी के मारे पिता ने बेटे का माथा चूमा, चाचा ने गले लगाया। दरअसल, सोनू पंजाब के अमृतसर में 12 साल पहले अपने परिवार से दिमागी हालत खराब होने के कारण बिछड़ गया था और पाकिस्तान की जेल में पहुंच गया था। 26 अक्टूबर 2020 को वो भारत पहुंचा था। पाकिस्‍तान की जेल से छूटकर भारत पहुंचा सोनू सिंह आखिरकार अपने परिजनों से मिला।

बता दे कि, उत्तर प्रदेश के ललितपुर के गांव सतवांसा से सोनू को उसके पिता रोशन सिंह और चाचा उदय सिंह लेने पहुंचे हैं। पिता ने सोनू को जैसे ही देखा तो उसके माथे को चूम लिया। चाचा ने भी उसे गले से लगा लिया। पिता रोशन सिंह ने बताया कि, उनके चार बेटे हैं और सोनू सिंह उनका सबसे बेटा है। उन्हें अधिकारियों से पता चला कि सोनू पाकिस्तान की जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि, अब उन्हें अधिकारियों से ही पता चला कि उनका बेटा पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर भारत पहुंच चुका है और इस वक्त वो छेहरटा के नारायणगढ़ में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में है। वो गांव के सरपंच का पत्र लेकर सोनू को लेने पहुंचे तो पता चला कि इसके लिए उनके दारोगा या इलाके के एसडीएम का पत्र भी जरूरी है, इसलिए अब वे अपने गांव में संपर्क कर दस्तावेज मंगवाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि बेटे को अपने घर ले जा सकें।

वही, हेल्थ सेंटर में तैनात सुरक्षा अधिकारी मनिंदर सिंह ने सोनू के पिता और चाचा को बताया कि, वो अपने थाना या सब डिवीजन ऑफिस से इस संबंधी एक फैक्स मंगवा लें क्योंकि सोनू सिंह को उत्तर प्रदेश ले जाने संबंधी दारोगा या एसडीएम का दस्तावेज बेहद जरूरी है।