12 साल बाद फिर रामलीला मैदान में गरजे केजरीवाल, कहा- हमारे पास एक नहीं 100 सिसोदिया और 100 सत्येंद्र हैं

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 11, 2023

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के रामलीला मैदान में अपनी ताकत दिखा रहे है। आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में आज ‘महारैली’ कर रही है। खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी ने इस महारैली में दूसरे दलों के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लोगों से अपील की थी कि केंद्र सरकार के तानाशाही अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के लोग रामलीला मैदान में जुटें। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली की जनता सुप्रीम है, लेकिन प्रधानमंत्री ने आदेश को खारिज कर दिया और अध्यादेश लेकर आ गए।

Also Read – अब ट्विटर से भी होगी बंपर कमाई, एलन मस्क लेकर आए ये नया तरीका

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 12 साल पहले इसी मैदान से भ्रष्टाचार के खिलाफ हुंकार भरी थी, अब वह एक बार फिर “तानाशाह सरकार को इसी मैदान से उखाड़ फेंकने” का संकल्प लेते हैं। केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी को लगा कि सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डालने से हमारे काम रुक जाएंगे। हमारे पास एक नहीं 100 मनीष सिसोदिया हैं। 100 सत्येंद्र जैन हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का केंद्र को पालन कराकर रहेंगे। अध्यादेश को खारिज कराकर रहेंगे। दिल्ली आम आदमी पार्टी के साथ है।