देश की जनता कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही थी कि मंकीपॉक्स ने दस्तक दे दी. लोग इन दो खतरनाक वायरस के खतरे से जूझ रहे थे कि अब मवेशियों और अन्य पशुओं को लेकर भी संक्रामक बीमारियों ने चिंता बढ़ा दी है. राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में जहां लंपी स्किन डिजीज मवेशियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है, वहीं अब केरल में भी पशुओं से संबंधित एक नई बीमारी ने दस्तक दे दी है.केरल में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू ने चिंता बढ़ा दी है. कोरोना वायरस की महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहे केरल के कन्नूर जिले में बड़ी संख्या में सूअर अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं. वायनाड जिले के नेनमेनी गांव में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की वजह से 15 सूअर की मौत हो गई थी. अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के कारण हो रही मौतों और संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए शासन-प्रशासन भी अब एक्टिव मोड में आ गया है.
अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का कहर अब केरल में, आज से शुरू हो रहा ये बड़ा अभियान
pallavi_sharma
Published on: