JEE Main के परिणाम आते ही MP के इंजीनियरिंग में शुरू हो जाएगी प्रवेश प्रक्रिया

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 11, 2021
JEE main

आइआइटी सहित देशभर के तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन जेईई में के चौथे चरण के परिणाम 10 सितंबर को जारी होने वाले थे, लेकिन कुछ तकनिकी समस्या की वजह से देर रात तक भी ये जारी नहीं हो सके ऐसे में विद्यार्थियों के काफी परेशानी भी हुई। लेकिन आज सुबह ज्यादातर विद्यार्थियों को पता लगा कि परिणाम अब 12 सितंबर को जारी होंगे। इस दिन सभी विद्यार्थियों को ये पता चल जाएगा कि उन्हें इस परीक्षा में कितने पर्सेंटाइल मिले है।

बता दे, ऐसे में चारों चरण में से जिसमें सबसे ज्यादा पर्सेंटाइल प्राप्त होंगे उस आधार पर जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, देशभर से करीब 2.5 लाख विद्यार्थी एडवांस में शामिल होंगे। इसको लेकर परीक्षा के विशेषज्ञों का कहना है कि जिन विद्यार्थियों के पर्सेंटाइल 90 से ज्यादा आएंगे उन्हें जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिल सकता है।

इन विद्यार्थियों के लिए एडवांस में शामिल होने के लिए पंजीयन की लिंक 13 सितंबर से खुल जाएगी। वहीं चौथे चरण के परिणाम का इंतजार खासकर प्रदेश के विद्यार्थियों को भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि मध्यप्रदेश में जेईई मेन के अंकों के आधार पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग होगी। प्रदेश के कई विद्यार्थियों ने स्थानीय कालेजों में प्रवेश लेने के हिसाब से ही इस बार परीक्षा दी है। सितंबर में इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश शुरू हो जाएंगे। अक्टूबर में सेकंड काउंसिलिंग का आयोजन हो सकता है।