भाजपाई दिग्गज़ों पर हुए हमले से कांग्रेस भी नाराज, अधीर रंजन बोले- बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 11, 2020

गुरुवार को पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए जानलेवा हमले की कांग्रेस पार्टी ने भी कड़ी निंदा की है. साथ ही बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की भी वकालत की है. कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि बंगाल में शुरू हुई हिंसा देश के अन्य हिस्सों में भी फैल सकती है.

चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुए हमले से एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था बहुत ही खराब स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि हम इस हमले, इस पथराव की निंदा करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये रुकने वाला नहीं है, इसकी आंच उत्तर प्रदेश से लेकर देश के अन्य हिस्सों में भी पैर पसार रही है. बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की वकालत करते हुए अधीर ने कहा कि मेरे विचार से केंद्र सरकार को बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के बारे में विचार करना चाहिए.