अभिनेत्री दिव्या चौकसे का निधन, कैंसर से थी पीड़ित

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 12, 2020

नई दिल्ली: अभिनेत्री दिव्या चौकसे का निधन हो गया है दरअसल दिव्या कैंसर से पीड़ित थी। दिव्या की खास दोस्त और उनकी कजिन बहन ने फेसबुक के जरिये अपना दिव्या की मौत का जिक्र कर अपना दुःख व्यक्त किया। दिव्या की कजिन बहन सौम्या ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा- ‘मुझे बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है की मेरी कजिन दिव्या चौक्से का कैंसर की वजह से बहुत छोटी सी उम्र मे आज निधन हो गया है। लंदन से एक्टिंग का कोर्स किया था वो एक बहुत अच्छी मॉडल भी थीं। उन्होने कई सारी फिल्मों और सीरियाल में काम किया।’

साथ ही सौम्या ने कहा कि – ‘आज वो हमें यू छोड़ कर चली गायी। ईश्वर उन की आत्मा को शन्ति दें। साथ ही दिव्या की दोस्त निहारिका रायजादा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि – ‘दिव्या चौक्सी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। वह एक जीवंत और उत्साही व्यक्तित्व की थी। हम उन्हें मिस करेंगे।’

दिव्या चौकसे भोपाल की रहने वाली थी। दिव्या ने कई फिल्मों किया है दिव्या ने ‘है अपना दिल तो आवारा’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में ‘सान्या दलवानी’ का किरदार निभाया था। साथ ही दिव्या कई बार सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी का हिंट देती थीं। उनका आखिरी ट्वीट सात मई का था। दिव्या ने लिखा था- क्या कोई misseltow थेरेपी के बारे में जानता है। मुझे मदद की जरूरत है।