उज्जैन : पत्थर का जवाब हथौड़े से, कल जिन्होंने हिन्दू संगठन की रैली पर किया था पथराव, आज निगम ने तोड़ दिए उनके घर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 26, 2020

उज्जैन : शुक्रवार शाम को समग्र हिंदू समाज द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण हेतु जन जागरण रैली निकाली गई थी और इस दौरान बेगम बाग से रैली की एक टुकड़ी गुजर रही थी. जहां मार्ग के दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई थी. इस पथराव में आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल हो गए थे. मामले में उज्जैन पुलिस प्रशासन द्वारा नगर निगम के सहयोग से जिम्मेदारों के ख़िलाफ़ आज बड़ी कार्रवाई की गई है. कल जिन घरों की छतों पर से पथराव हुआ था आज उन्हें चिन्हित कर निगम द्वारा तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई है.

शनिवार को निगम की इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात है तथा हल्के-फुल्के विरोध के बावजूद कार्रवाई जारी है. कल शाम को हुई एकाएक पत्थरबाजी से शहर की फिजा बिगड़ने की संभावना जताई जा रही थी तथा स्थिति को भापते हुए जिन लोगों द्वारा माहौल बिगड़ने का प्रयास किया गया था उन्हें चिन्हित कर मकानों को तोड़ने की कार्रवाई का प्लान उज्जैन जिले के आला अधिकारी कलेक्टर आशीष सिंह, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एएसपी अमरेंद्र सिंह द्वारा एक प्रारूप बनाकर तैयार किया गया है.