AAP ने BJP पर लगाया आरोप, कहा- धरने पर बैठे नेताओं ने सीएम के घर पे लगे CCTV कैमरे तोड़े

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 13, 2020

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी नेताओं का धरना जारी है। जिसके चलते सीएम के घर के बाहर तोड़फोड़ की खबर आई है। वही, CM ऑफिस का कहना है कि, यह तोड़फोड़ धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं ने की है। आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी किया है। साथ ही वीडियो ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी ने लिखा कि, ”मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भाजपा नेताओं की तोड़फोड़. धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री के घर पे लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े।”


वही, तोड़फोड़ के आरोपों पर मेयर जय प्रकाश ने कहा कि, ”हम 7 दिनों से मुख्यमंत्री के घर के बाहर है लेकिन मुख्यमंत्री मिलना तो दूर बात भी नही करना चाहते। आज महिला पार्षद सोई हुई थी, वहां CM दफ्तर के लोगों ने महिला प्राइवेसी का ध्यान रखे बिना कैमरे लगाना शुरू कर दिया, जिसका महिला पार्षदों ने विरोध किया। हमने कोई कैमरा नहीं तोड़ा बस महिला पार्षदों के ऊपर जो सीसीटीवी लग रहा था उसे लगने नहीं दिया।”

बता दे कि, शनिवार को धरने पर बैठे नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर थाली बजायी। इससे पहले गुरुवार को उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश, दक्षिणी दिल्ली की महापौर अनामिका और पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन ने धरनास्थल पर संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया था और कहा था कि, प्रदर्शन ”लोकतांत्रिक ढंग से चलेगा ताकि वे निगम के कर्मचारियों को समय से वेतन का भुगतान कर सकें।”