MP

UP Train Derail News: रेलवे ट्रैक पर लगा मिट्टी का ढेर, डिरेल होने से बची ट्रेन, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: October 7, 2024

UP Train Derail News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के खिरुन थाना क्षेत्र में स्थित रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर अचानक मिट्टी का ढेर दिखाई दिया। इस पर पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने त्वरित निर्णय लेते हुए ट्रेन को रोक दिया। रेलवे ट्रैक पर गंदगी के ढेर की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई।

UP Train Derail News: मिट्टी का ढेर कैसे आया?

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, इस क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके अंतर्गत रात के समय डंपर से मिट्टी की ढुलाई की जाती है। रविवार की शाम एक चालक ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी गिरा दी और वहां से भाग गया। इसके कारण रेलवे ट्रैक पर गंदगी का ढेर लग गया, जिससे ट्रेनों के संचालन में बाधा आई।

UP Train Derail News: लोको पायलट की सतर्कता
UP Train Derail News: रेलवे ट्रैक पर लगा मिट्टी का ढेर, डिरेल होने से बची ट्रेन, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

रविवार रात करीब 8 बजे ट्रेन संख्या 05251 रायबरेली-रघुराज सिंह पैसेंजर स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। जब ट्रेन रेलवे फाटक पर पहुंची, लोको पायलट संजीव कुमार और सह पायलट सौरभ कुमार सिंह ने रेलवे ट्रैक पर गंदगी का ढेर देखा। उन्होंने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और घटना की सूचना सहायक स्टेशन मास्टर अखिलेश कुमार को दी।

UP Train Derail News: रेलवे कर्मचारियों की तत्परता

लोको पायलट की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रैक से मिट्टी को हटाया। लगभग 20 मिनट बाद ट्रेन को धीमी गति से गुजारा गया। इस बीच, स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई थी, जिसने घटना को लेकर चिंता व्यक्त की।

UP Train Derail News: जांच का आश्वासन

खिरुन थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेंद्र भदोरिया ने कहा कि मिट्टी हटाने के बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। रेलवे अधिकारियों ने ट्रैक पर गंदगी आने के कारणों का पता लगाने का आश्वासन दिया है।