आबकारी अधिकारी के खिलाफ दर्ज हुए केस में आया नया मोड़, झूठे निकले दस्तावेज

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 23, 2021

इंदौर: एक बेहद ही हाईप्रोफाइल मामला 26 जून को सामने आया था। दरअसल, जब भंवरकुआं क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपराध क्र 509/2021 धारा 498A,34 भादवि दर्ज करवाया और बाद में धारा 313,377 को बढ़ाया गया है। युवती ने खुद को तत्कालीन आलीराजपुर के आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही की पत्नी बताते हुए दहेज सहित गई गंभीर आरोप लगाया था ।

इसमें आरोप लगाने वाली युवती ने कहा था कि विनय रंगशाही ओर उनके पिता यानी अशोक रंगशाही (रिटार्यड डीएसपी) ओर उनकी पत्नी ने भी मारपीट की थी । तब पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की थी । विवाह के प्रमाण स्वरूप युवती व्दारा थाना भंवरकुआ के अपराध 509/21 मे स्वमं के विवाह तथा निकाह के सम्बंध में दो दस्तावेज प्रस्तुत किये गए थे । दस्तावेजों की छाया प्रति तथा कार्बन प्रति प्रस्तुत की गई थी ।

जब पुलिस ने शादी के दस्तावेज जांच की तो ये फर्जी निकले है । जिसके बाद मामले में रोचक मोड़ आ गया है और शिकायतकर्ता युवती ही फर्जी कागज तैयार करने सहित धारा 420, 467 ,468 ,471 विभिन्न धाराओं की आरोपी बन गई है । हालांकि प्रकरण दर्ज होने के बाद विनय रंगशाही का ट्रांसफर भी अलीराजपुर से हो गया था ओर वो फरार रहे । वही परिवार की भी काफी बदनामी हुई थी । लेकिन जांच के बाद अब पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है ।