छिन्दवाड़ा को मुख्यमंत्री मोहन यादव की बड़ी सौगात, खोला पिटारा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 21, 2024

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने छिंदवाड़ा जिले में लोकसभा और विधानसभा में बीजेपी का खाता खुलते ही छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिले पर सौगातों की बारिश शुरू कर दी है। राज्य के आर्थिक विकास के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार काम में जुटे हैं।

राज्य सरकार की तरफ से जबलपुर में इसी के तहत ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया गया। जबलपुर में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के लिए 15 औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण व भूमिपूजन किया।

इस कार्यक्रम में एमपी इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के अंतर्गत औद्योगिक विकास केन्द्र खैरी-बोरगांव जिला पांढुर्णा की 3 इकाईयों का लोकार्पण, 8 इकाईयों का भूमि पूजन, औद्योगिक क्षेत्र लहगडुआ जिला छिंदवाडा की 1 इकाई का लोकार्पण और 3 इकाईयों के भूमिपूजन को मिलकर कुल 559.60 करोड़ रु की लागत की कुल 15 औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से भूमिपूजन एवं लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया। इससे स्थानीय लोगों को रोज़गार मिलेगा और छिंदवाड़ा की प्रगति की रफ़्तार भी बढ़ेगी।