7th pay Commission: राज्य के लाखों कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा, 4 फीसदी तक बढ़ाया महंगाई भत्ता, आदेश जारी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 16, 2024

7th pay commission: केंद्र कर्मचारियों और पेंशनधारकों को अभी सुबह सुबह खुशखबरी मिलने जा रही है। उत्तराखंड सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता में वृद्धि की गई है। राज्य सरकार ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

राज्य सरकार ने इसके लिए पत्रावली भी स्वीकृत कर दी है। बता दें शनिवार को इसके आदेश भी जारी कर दिए गए। बता दें इससे पहले अधिकारी कर्मचारी शिक्षा समन्वय समिति ने सीएम से डीए को बढ़ाने की मांग की जा रही थी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य के कर्मचारियों को 42 प्रतिशत तक DA मिलने के आसार है। केंद्र के समान DA बढ़ाने की मांग कई महीनों से लगातार कोशिश की जा रही है।

वेतन 5000 से बढ़कर 10000 मिलेंगे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी मिलने के बाद उत्तराखंड सचिवालय संघ ने सीएम का आभार जताया है। बता दें उत्तराखंड के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ जाएगा। इसके अलावा कर्मचारियों और पेंशन धारकों को जल्द ही एरियर का लाभ दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कर्मचारियों को 7 माह का बचा हुआ वेतन नहीं दिया गया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कर्मचारियों को बढ़ा हुआ DA और एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा। ऐसे में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से लाखों कर्मचारियों की सैलरी में करीब 5 हजार रुपए से 10000 हजार तक का इजाफा होगा।

कर्मचारियों के लिए DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी

उत्तराखंड के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को कई सालों से अपने महंगाई भत्ते में वृद्धि का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब उनका इंतजार लगभग समाप्त होने वाला है। कई राज्यों ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं और कुछ राज्यों में जल्द ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे।