जज्बे के साथ 7 महीने की गर्भवती ने कोरोना को दी मात

Akanksha
Published on:

 

इंदौर: माँ बनने का अहसास दुनिया में सबसे खूबसूरत अहसास होता है इस पल का इंतज़ार हर महिला को रहता है और ऐसे समय में दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी कोरोना के बारे में सोचना ही बेहद भयानक होता है ऐसा ही कुछ अनुभव इंदौर निवासी कोमल राठौर(7 माह की गर्भवती) के साथ हुआ जब वह 14 दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाई गई थी।

धरती पर अगर भगवान है तो वह डॉक्टर्स ही है

कोमल कहती है अस्पताल में भर्ती होने के पहले मैं और मेरा परिवार सदमे में था क्योंकि गर्भावस्था में मुझ पर खुद से भी ज्यादा जिम्मेदारी मेरे आने वाले बच्चे की है ऐसे समय कोरोना की चपेट में आना मेरे लिए बुरे सपने की तरह था लेकिन इंडेक्स अस्पताल के स्टाफ ने मेरे लिए विशेष व्यवस्थाएं करवाई मेरा विशेष ध्यान रखा मुझे बेहतर माहौल दिया जिससे आज मैं यहाँ से पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट रही हूं। मेरे लिए अगर धरती पर भगवान है तो वो डॉक्टर्स है मैं उन्हें अपने दिल से धन्यवाद देना चाहती हूँ।

इंडेक्स अस्पताल में कार्यरत हर कोरोना योद्धा तारीफ के काबिल है एवं इस सफलता का श्रेय इंडेक्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, नोडल अधिकारी डॉ. सुधीर मौर्या, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संतोष दुबे, डॉ तन्वी परांजपे, डॉ नय्यर,डॉ रविजा प्रसाद और उनके सुपरविज़न में काम कर रहे साथियों को जाता है।

डिस्चार्ज हुए सभी 13 मरीजों को शुभकामनाएं देने के लिए अस्पताल प्रबंधन मौजूद था उन्होंने सभी मरीज़ों का तालियां बजाकर सम्मान किया एवं सभी को शुभकामनाएं दी।

इंडेक्स अस्पताल, मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर के चैयरमेन सुरेश सिंह भदौरिया ने कहा इंडेक्स अस्पताल में मरीज़ों को नियमित उपचार के साथ-साथ सकारात्मक माहौल भी मिलता है जिससे धीरे-धीरे उनका डर खत्म होंने लगता है इसके साथ ही हम सभी मरीज़ों को योग के साथ व्यायाम भी करवाते है जिसके फलस्वरूप इंडेक्स से बड़ी संख्या में मरीज़ पूर्णतः स्वस्थ होकर घर लौट रहे है उनके चेहरे की मुस्कुराहट ही हमारी मेहनत का उपहार है।

इंडेक्स अस्पताल, मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर के वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने बताया इस मौके पर सभी स्वस्थ मरीज़ों को शुभकामनाएं देना चाहता हूँ आज इंडेक्स से 13 मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौट गए। हमारे डॉक्टर और उनकी टीम की लगातार मेहनत और लगन का ही यह परिमाण है कि हम निरतंर सफलताएं हासिल कर पा रहे है।