बड़ी होली के राजा को लगाया 56 भोग

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 20, 2021

सारंगपुर: नव निर्माणधीन श्री गणेश विश्वकर्मा मंदिर बड़ी होली पर विराजित गणपति राजा को अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर नगर और राष्ट्र की कोरोना से मुक्ति और सुख शांति उन्नति की कामना से भक्तजनों ने छप्पन भोग महा प्रसादी अर्पित कर महाआरती की गई बड़ी होली के राजा गजानन गणपति को धूमधाम से विदा कर विसर्जन किया गया इस अवसर पर भवानी शंकर विश्वकर्मा सिद्धेश्वर शर्मा दयाशंकर विश्वकर्मा कैलाश पुष्पद ओम गुप्ता अरविंद जैन पूर्व पार्षद मनोज विश्वकर्मा अजीत शर्मा लाभु जैन दीपक विश्वकर्मा गोपाल सोनी आकाश विश्वकर्मा लव सोनी रतन देवी शर्मा लीलावती विश्वकर्मा शीला देवी शर्मा कला विश्वकर्मा पिंकी सोनी प्रीति जैन पूजा अनु हंसिता विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या मैं मातृशक्ति श्रद्धालु जन उपस्थित थे

ALSO READ: Shajapur : पुलिस की दबंगई, गांव के सरपंच को दी गालियां और धमकी

बड़ी होली के राजा को लगाया 56 भोग