MP

PM मोदी की चाय पार्टी में नजर आए मध्यप्रदेश के 5 चेहरे, शिवराज-सिंधिया ले सकते हैं शपथ

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 9, 2024

आज शाम 7:15 बजे, राष्ट्रपति भवन में, भारतीय राजनीति के महत्वपूर्ण पल में, एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मध्य प्रदेश के सांसदों में विदिशा से शिवराज सिंह चौहान और गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सबसे ऊपर है। इस अहम घटना के पूर्व, दोनों नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर चाय पर हुई बैठक में भी शामिल हुए हैं।

सावित्री ठाकुर, धार से दूसरी बार सांसद बनी। सावित्री ठाकुर भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकती हैं। वे प्रधानमंत्री आवास पर हुई चाय पार्टी में भी शामिल रहीं। मध्य प्रदेश से पीएम हाउस के लिए रवाना होते समय उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर कुछ नहीं कहा। पूर्व मंत्री और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने उनसे कहा, ‘आप मंत्री बन गई हैं।

PM मोदी की चाय पार्टी में नजर आए मध्यप्रदेश के 5 चेहरे, शिवराज-सिंधिया ले सकते हैं शपथ

टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार और बैतूल सांसद दुर्गादास उइके भी पीएम आवास पर हुई चाय पार्टी में शामिल रहे। इनके मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है।