पाकिस्तान में फंसे 363 लोग लौटेंगे भारत, गृह नगर में होंगे क्वॉरेंटाइन

Akanksha
Published on:

इंदौर। नूरी वीजा पर पाकिस्तान गए कई भारतीय नागरिक कोरोना के कारण वहीं फंस गए थे जिन्हें इंदौर सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से लौटने की अनुमति मिली है। अब सांसद लालवानी ने गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय में चर्चा कर इन्हें पंजाब की बजाय अपने-अपने गृहनगर में ही 14 दिनों के लिए क्वेरेंटाइन करने की मंजूरी दिलवा दी है।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इन सभी यात्रियों को पंजाब सीमा में प्रवेश करने के साथ ही क्वेरेंटाइन करने की योजना थी इस पर मैंने गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से इन्हें गृहनगरों में क्वेरेंटाइन की अनुमति देने के लिए निवेदन किया था और इसकी मंजूरी मिल गई है।

पाकिस्तान से अटारी बॉर्डर के रास्ते 363 लोग जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है, मंगलवार को भारत लौटेंगे। ये सभी नागरिक लंबे समय से पाकिस्तान में फंसे हुए थे और सांसद लालवानी के प्रयासों से ही भारत आने की इजाज़त मिल पाई है।