1993 मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी यूसुफ मेमन की हुई मौत

Akanksha
Published on:

नासिक – टाइगर मेमन के भाई यूसुफ मेमन 1993 के  मुंबई बम ब्लास्ट हमले की साजिश का आरोपी था। जो की मौत की सजा काट रहे थे, शुक्रवार को नासिक की सेंट्रल जेल में यूसुफ मेमन मौत हो गई है। हालांकि मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। यूसुफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए धुले भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। फिलहाल मौत की जांच को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है।
बतादें की यूसुफ मेमन 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम धमाकों की साजिश में शामिल था और धमाकों के मुख्य अभियुक्तों में शामिल टाइगर मेमन का भाई था|  2007 में उसे सजा सुनाई गई थी|  साल 2018 में यूसुफ को नासिक सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था|
 नासिक सेंट्रल जेल के जेलर प्रमोद वाघ ने बताया कि सुबह उसको अटैक आया था, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था|  लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया| पुलिस की जांच जारी है |