हाथरस मामला: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कहा- इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 2, 2020
CM Yogi

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप के बाद बलरामपुर तथा आजमगढ़ में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध पर सीएम योगी ने बड़ा ऐलान दिया। दरअसल, शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीटर के जरिये कहा कि,” उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी यूपी सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है। यह हमारा संकल्प है-वचन है।”

बता दे कि, यूपी के हाथरस में हुए गैंग रेप के मामले के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार सुबह यूपी के लिए गए थे, लेकिन उन्हें पुलिस द्वारा रास्ते में ही रोक लिया गया और धक्का-मुक्की की गई जिसमें राहुल गांधी जमीन पर गिर गए।