नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच बढ़ते गतिरोध विवाद के चलते भारत लगातार अपनी ताकत बढ़ाता जा रहा है। जिसके चलते शनिवार को भारत ने ‘शौर्य’ मिसाइल के नए वर्जन का सफलतापूर्वक टैस्ट किया है। बता दे कि, ‘शौर्य’ मिसाइल लगभग 800 किलोमीटर की दूरी तक के ठिकानों को तबाह कर सकती है। पिछले टेस्ट में मिसाइल ने टार्गेट के करीब पहुंचकर हायपरसोनिक स्पीड पकड़ ली थी। जिसके बाद इसकी शक्ति का पता चलने लग गया था।
इस मिसाइल के साथ ही डिफेंस के क्षेत्र में देश का आत्मनिर्भर बनने का सपना सच हो रहा है। वही, भारत ने हाल ही में 400 किमी तक वार करने वाली ब्रह्मोस सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल का भी सफलतापूर्वक टैस्ट कर लिया है।
वही, अगर मिसाइल की बात की जाये, तो यह मिसाइल हल्की है और आसानी से ऑपरेट की जा सकती है। यह मिसाइल जमीन से जमीन में मार करती है और अपने साथ न्यूक्लियर पेलोड ले जा सकती है। बता दे कि, भारत ने बीते दिनों में कई अन्य मिसाइलों और डिफेंस सिस्टम्स का भी टेस्ट किया है।
बता दे कि, यह मिसाइल पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का जमीनी रूप है। वही, टू-स्टेज रॉकेट वाली यह मिसाइल 40 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंचने से पहले आवाज की छह गुना रफ्तार से चलती है। उसके बाद यह टारगेट की ओर बढ़ती है। यह क्रूज मिसाइल की तरफ खुद को टारगेट तक गाइड कर सकती है। साथ ही इसकी रफ्तार इतनी तेज है कि सीमा पार बैठे दुश्मन के रडार को इसे डिटेक्ट, ट्रैक करने और इंटरसेप्ट करने के लिए 400 सेकेंड्स से भी कम का सेकण्ड्स का वक्त मिलेगा।









