अनलाक होते ही इंदौर विकास प्राधिकरण को करोड़ों रुपए मिलने लगे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 8, 2020

इंदौर विकास प्राधिकरण में आज योजना क्रमांक 140 के अंतर्गत आमंत्रित की गई 22 व्यवसायिक दुकानों की निविदा खोली गई ,इन बावीस व्यवसायिक दुकानों के लिए 4 निविदाएं प्राप्त हुई, जिसमें 116500 से 135000 प्रति वर्ग मीटर के तक दर प्राप्त हुई उक्त चार दुकानों के व्ययन से प्राधिकरण को लगभग 7 करोड़ की आय संभावित होगी। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विवेक श्रोत्रिय ने बताया की शेष बची 18 दुकानों के लिए भी शीघ्र ही पुनः निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि योजना क्रमांक 140 आनंदवन फेस टू में व्यवसायिक के अतिरिक्त आवासीय यूनिट के लिए भी निविदाएं आमंत्रित की हुई हैं , जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है ।