भारत ने मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. बता दें कि रनों के अनुसार यह भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है. भारत ने न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 540 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 167 रनों पर ऑलआउट हो गई.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट के चौथे दिन भारत के लिए जयंत यादव ने प्रदर्शन किया. जयंत ने न्यूजीलैंड को लगातार झटके पर झटके दिए, आज न्यूजीलैंड के चार विकेट गिरे हैं और सभी जयंत यादव ने ही लिए हैं.