देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. हर दिन संक्रमण मामलों का नया रिकॉर्ड बन रहा है. वहीं बुधवार को बीते 24 घंटों में 3 लाख 15 हजार 478 नए संक्रमित दर्ज किए गए हैं. कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक यह आंकड़ा दुनियाभर में सबसे बड़ा है. इसके पहले विश्व में एक दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड अमेरिका के पास था. अमेरिका में 8 जनवरी, 2021 को 3,07,570 नए संक्रमित मिले थे.
इस आंकड़े से भारत कोरोना संक्रमण के मामले में पहले स्थान पर आ गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में देश में 2101 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि बुधवार को रिकॉर्ड 1 लाख 79 हजार 372 मरीज ठीक हुए. कोरोना संक्रमण से अब तक 1 लाख 84 हजार 672 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 59 लाख 24 हजार 732 हो गई है. देश में अभी 22 लाख 84 हजार 209 मरीजों का इलाज चल रहा है. यह कुल संक्रमितों की संख्या का 14.3 फीसदी है.