Ind vs Eng: आज भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच, बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: January 25, 2024

Ind vs Eng: आज भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। बस कुछ ही देर में यानी करीब सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहें है। पहले टेस्ट में बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया।

आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम की कप्तानी बेन स्‍टोक्‍स और टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है। इंग्लैंड साल 2012 में आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज जीत पाई थी। इंग्लैंड के सामने यह एक शानदार मौका है अपने आंकड़े को बेहतर करने का। दोनों टीमों के फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहें है। मगर फैंस के लिए एक बुरी खबर यह है कि भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाडी यानी विराट कोहली और मोहम्मद शमी यह मुकाबला नहीं खेल रहें है। जिससे भारतीय टीम की मुश्किलें और बढ़ गई है।

संभावित प्लेइंग-11:

इंग्लैंड की प्लेइंग-11:

जैक क्रॉल, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जैक लीच।

भारत की प्लेइंग-11:

रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।