IND vs SA: दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को मिली करारी हार, डकवर्थ लुईस नियम रहा एक वजह

Suruchi
Published:
IND vs SA: दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को मिली करारी हार, डकवर्थ लुईस नियम रहा एक वजह

कल यानी मंगलवार को भारत और अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला गया है। इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से मात दी है। टीम इंडिया इस हार के साथ सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई। भारत को अब तीसरा और आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर करनी होगी। तीसरा और अंतिम मुकाबला 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।

दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज़ बिना खाता खोले वापस ड्रेसिंग रूम की और पहुँच गए। मगर सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह की शानदार पारी ने भारत को 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन तक पहुँचा दिया था। 3 गेंद शेष रह गई थी बारिश की वजह से। उसके बाद टीम इंडिया आगे नहीं खेल पाई। डकवर्थ लुईस नियम यानी DLS के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला। उसने 13.5 ओवर में 154 रन बनाकर मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल की।

भारत की और से रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा रन बनाये है। वह 39 गेंद पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 56 रन की पारी खेली है।
तिलक वर्मा ने 29 और रवींद्र जडेजा ने 19 रन बनाए हैं। गेंदबाज़ों की बात करे तो भारत के लिए मुकेश कुमार ने दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली। वहीं अर्शदीप सिंह और जडेजा महंगे साबित हुए है।