Ind Vs Ban: भारत ने बांग्लादेश को हराकर टेस्ट सीरीज को किया अपने नाम, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: December 25, 2022

रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर कठिन वक़्त में टीम इंडिया की इज्जत बचाई है. भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में 3 विकेट से हराया और टेस्ट सीरीज 2-0 अपने नाम करवा ली. चौथे दिन किस तरह ये इंट्रेस्टेड मुकाम पर यह मैच पहुंच गया था.

बांग्लादेश के अगेंस्ट मीरपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत अपने नाम की. रविवार को टीम इंडिया ने इस मैच के साथ बांग्लादेश के अगेंस्ट टेस्ट श्रृंखला भी जीत ली. एक समय पर यह टेस्ट मैच भारत के हाथों से निकल रहा था और शिकस्त का संकट मंडराने लगा था. लेकिन उस समय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर अपना करतब कर दिखाया और भारत को टेस्ट सीरीज प्राप्त करवा दी. बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 145 रनों का टारगेट दिया था. टीम इंडिया शनिवार को ही 45 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी. चौथे दिन का खेल शुरू हुआ था टीम के पास 6 विकेट थे और 100 रनों की आवश्यकता थी. मगर यहां भारतीय टीम डगमगा गई और 74 के स्कोर पर ही 7 विकेट खो दिए थे.

अश्विन और श्रेयस की जुगलबंदी ने बदला गेम

भारतीय टीम बैकफुट पर आई तो श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने पार्टनरशिप की. और स्टार्टिंग में दोनों ने विकेट को बचाया, मगर उसके बाद अश्विन ने फ्रंटफुट पर खेलना प्रारंभ किया और तेज़ी से रन बटोर लिए. रविचंद्रन अश्विन ने अपनी पारी में 62 बॉल में 42 रन बना दिए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का भी शामिल था. श्रेयस और अश्विन के बीच 71 रनों की पार्टनरशिप हुई और यहीं बांग्लादेश का सपना टूट गया. चूंकि अगर बांग्लादेश 3 विकेट कैच कर लेता तो यह टेस्ट मैच उसके नाम होता. साथ ही टेस्ट हिस्ट्री में यह बांग्लादेश की टीम इंडिया के अगेंस्ट पहली जीत होती, हालांकि ऐसा हो नहीं सका.

Also Read – Business Ideas: हर महीने 1-2 लाख रूपए कमाने के लिए नए साल से शुरू करे ये बिज़नेस, होगा तगड़ा मुनाफा

मीरपुर टेस्ट स्कोरबोर्ड

बांग्लादेश- 227 & 231
भारत- 314 & 145/7

अश्विन द ग्रेट

इस मैच में शानदार और ज़बरदस्त परफॉर्मेंस के लिए रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. अश्विन ने इस मैच में 6 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में मैच विनिंग 42 रनों की पारी खेली. रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में एक और प्रसिद्धि प्राप्त की और साथ ही अपने नाम 3000 टेस्ट रन भी कर लिए. रविचंद्रन अश्विन अब कपिल देव, शॉन पोलाक, स्टुअर्ट ब्रॉड, शेन वॉर्न और सर रिचर्ड हेडली की सूची में आ गए हैं, जिनके नाम 3000 से ज्यादा रन और 400 से अधिक विकेट दर्ज हैं.

रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड
कुल मैच: 88
विकेट लिए: 449
रन बनाए: 3043 रन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

1. मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न- 798 विकेट
3. जेम्स एंडरसन- 675 विकेट
4. अनिल कुंबले- 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड- 566 विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्राथ- 563 विकेट
7. कर्टनी वॉल्श- 519 विकेट
8. नाथन लायन- 454 विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन- 449 विकेट
10. डेल स्टेन- 439 विकेट