नई दिल्ली: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तहत खेला गया तीसरा टेस्ट मैच आधे दिन भी नहीं चल सका। बता दे कि ये मैच शुरू होते ही लगभग घंटे में समाप्त हो गया। उसके तुरंत बाद एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
जी हां, दरअसल क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक एक बार फिर इंदौर पिच पर सवाल खड़े हो गए हैं और इस बीच आईसीसी का एक बड़ा बयान भी सामने आ गया है। बता दे कि आईसीसी ने तीसरे टेस्ट के लिए इस्तेमाल की गई इंदौर की पिच को ICC पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रॉसेस के तहत खराब माना है।
वहीं बात की जाए अब खेले गए मैच की तो दोनों टीमों के स्पिनरों को पहले दिन की शुरुआत से ही पिच से मदद मिली, जिससे 14 विकेट गिरे। पूरे मैच के दौरान गिरे 31 विकेटों में से 26 विकेट स्पिनरों ने लिए, जबकि केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। एक रन आउट हुआ।