IND vs AFG: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पहला T20 नहीं खेलेंगे विराट कोहली

Deepak Meena
Published on:

IND vs AFG : भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन T20 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसको लेकर शेड्यूल जारी हो चुका है। इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रही है, लेकिन अब पहले में से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पहले T20 मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेलेंगे।

जबकि 14 महीने बाद उनकी T20 में वापसी हुई है। इस बात की जानकारी हेड कोच राहुल द्रविड़ द्वारा दी गई है। विराट कोहली से जुड़ी या खबर सामने आने के बाद फैंस काफी ज्यादा दुखी हो गए हैं। हालांकि पहले मैच में ही विराट कोहली बाहर रहेंगे इसके बाद में मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने बताया कि व्यक्तिगत कारण की वजह से विराट कोहली पहले मुकाबले से बाहर रहेंगे। बता दें कि, ओपनिंग रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल करेंगे। विराट कोहली को होने वाले T20 मुकाबले में शामिल होंगे जो की इंदौर और बेंगलुरु में खेला जाना है। गौरतलब है कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा की 14 महीने बाद T20 में वापसी हुई है।

दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी आखरी बार नवंबर 2022 में T20 मुकाबला खेलते हुए नजर आए थे अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों ही खिलाड़ियों ने T20 वर्ल्ड कप से पहले वापसी की है। T20 वर्ल्ड कप से पहले यहां भारतीय टीम की आखिरी T20 सीरीज है।