मध्य प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि, इंदौर में मिले 10 नए मरीज

RitikRajput
Published on:

Dengue active case in MP: मध्य प्रदेश के अनेक हिस्सों में डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है। इस समस्या ने स्वास्थ्य महकमों और जनता के बीच चिंता का बढ़ाव किया है।

बता दे कि, ग्वालियर में 42 नए डेंगू मरीज मिले हैं, और 139 सैंपल्स की जांच की गई है। इसमें 20 बच्चों सहित 42 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें 20 मरीज ग्वालियर जिले के हैं, और बाकी 22 अन्य जिलों के हैं। ग्वालियर जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या अब 447 हो गई है।

इंदौर में भी 10 नए डेंगू मरीज मिले हैं, जिनमें 7 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। इससे जिले में कुल 28 एक्टिव डेंगू मरीजों की संख्या हो गई है, जबकि कुल मरीजों की संख्या 289 हो गई है। स्थानीय अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इन मामलों की संख्या बढ़ेगी और पिछले साल के आंकड़े यानी 243 को डेंगू के मरीज पर कर सकते हैं. वहीं 2021 की बात करें तो 2021 में इंदौर में डेंगू के 1200 मामले सामने आए थे जिला स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विभाग को वेक्टर जनित बीमारियों की पुष्टि के लिए सैंपल टेस्ट करना होते हैं जिनके लिए अब नई तकनीक की एलईडी माइक्रोस्कोप से मदद ली जाएगी।