राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के करीबी और राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव (Rajendra Yadav) के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। जानकारी के अनुसार राजेंद्र यादव के करीब 53 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। रिपोर्ट्स के अनुसार राजेंद्र यादव के शिक्षा से संबंधित कई व्यवसाय हैं। भ्र्ष्टाचार के संदेह के चलते ये छापे मारे गए हैं।
7 राज्यों में आयकर के छापे
आयकर विभाग ने देशभर के 7 राज्यों के विभिन्न जिलों के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की है। अवैध राजनैतिक फंडिग के संदेह में ये सभी छापेमारियां की गई हैं। आयकर विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है।
Also Read-जानिए किन जिलों में जारी है अभी भी अलर्ट, कहां रहेगा बंगाल की खाड़ी की नमी का असर
इन पर भी हुई कार्यवाही
यूपी में समाजवादी क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के हुसैनगंज के छितवापुर इलाके स्थित घर पर आयकर विभाग कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर भी आयकर विभाग की कार्यवाही जारी है।