नवाब रजा के ठिकानों पर पड़ा आयकर छापा, 150 करोड़ की अघोषित संपत्ति मिलने के आसार

कभी पुलिस अफसर रहे नवाब रजा(Nawab Raza) के 3 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा(Income Tax raid) मारा हैं। विभाग के मुताबिक 150 करोड़ से भी ज़्यादा की अघोषित संपत्ति मिलने के आसार बताये जा रहे हैं। नवाब राजा शुगर मिल, महाकौशल रियल एस्टेट आदि धंधों में संलिप्त हैं। उसके यहां 2 दिनों से कार्रवाही जारी हैं। उस पर अघोषित आय और टैक्स चोरी जैसे गंभीर खुलासों के बाद आयकर का छापा पड़ा।

नवाब रजा की महाकौशल शुगर मिल नरसिंहपुर पर आयकर की टीम ने छापेमारी की। इसके अलावा भोपाल और जबलपुर स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। खबर हैं कि नवाब रजा ने सोने चांदी में भी खासा पैसा लगाया हुआ हैं। नवाब रजा के अलावा उसके कई बिज़नेस पार्टनर्स भी इस रेड की जद में हैं। जिनमे प्रमुख रूप से सुरेश हथवानी, भरत चिमनानी आदि नाम शामिल हैं।

must read: Indore में पति ने पहले चार्जर केबल से घोंटा पत्नी का गला फिर सुसाइड नोट में लिख दी ये बात…

इन स्थानों पर पड़े छापे
नवाब रजा के ठिकानों पर पड़ा आयकर छापा, 150 करोड़ की अघोषित संपत्ति मिलने के आसार

भोपाल में नवाब रजा के कोहेफिजा स्थित बंगले और आकृति सिटी के ठिकाने पर आयकर विभाग ने कार्रवाही की। वहीं जबलपुर में कटंगा स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। खबर हैं कि यहां से बड़ी रकम जब्त हुई हैं जिसमें नगदी और कई गहने भी शामिल हैं। इसके अलावा नरसिंहपुर में 2 जगह कार्रवाही की गई जिसमें महाकौशल शुगर मिल और महाकौशल पावर कम्पनी शामिल हैं। साथ ही परिवहन टैक्स न भरने के चलते परिवहन विभाग ने 33 ट्राले जब्त किये हैं। आयकर टीम सभी जगह अघोषित सम्पत्ति और टेक्स चोरी को लेकर जांच में जुटी हुई हैं।