इंदौर के कलाकारो की प्रदर्शनी दिल्ली में लगाकर सांसदो को बताएगे कि किस प्रकार से इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है- लालवानी

Share on:

इंदौर (Indore News) : देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर निगम इंदौर द्वारा आओ साथ मनाऐं 3 आर त्यौहार के अंतर्गत सांसद श्री शंकर लालवानी, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता द्वारा गांधी हॉल में वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन कर वेस्ट टू आर्ट कलाकारो को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

विदित हो कि वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी में शहर के 20 से अधिक कलाकारो द्वारा स्टॉल लगाकर, उनके द्वारा वेस्ट का पुनः उपयोग कर बनाई गई वस्तुओ व कलाकृतियों के स्टॉल लगाये गये, जिसमें कपडा, टायर, पेपर, प्लास्टिक, लोटा, बॉटल, आदि से आकर्षक कलाकृतियों बनाई गई।सांसद श्री शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि नगर निगम इंदौर शहरवासियो के स्वच्छता में सहयोग से चार बार नंबर वन स्वच्छ रहा है और पांचवी बार भी देश में नंबर वन स्वच्छ शहर बनेगा। इंदौर में विगत वर्षो में 3 आर मीट में इंदौर ने 3 आर डिकलेरेशन पर हस्ताक्षर करते हुए, 3 आर पर काम शुरू किया था, नगर निगम इंदौर लगातार नवाचार कर रहा है। देश के मान. प्रधानमंत्री जी द्वारा जब वेस्ट से वेल्थ की बात की थी तो इंदौर ने उस पर कार्य करके भी दिखाया और आज वेस्ट से आर्ट के साथ ही वेस्ट से वेल्थ भी बना रहे है।

सांसद श्री लालवानी ने कहा कि इंदौर के आर्टिस्ट द्वारा वेस्ट सामग्री से आकर्षक कलाकृतियों बनाई है, इंदौर के आर्टिस्ट की कलाओ को सोशल मिडियां के माध्यम से शहर व प्रदेश ही नही अपितु देश में भी प्रदर्शित करना चाहिये। इसके लिये मैं इंदौर के आर्टिस्टो की कलाकृतियों की जानकारी मय फोटो-विडियो के देश के सांसदो तक पहुंचाएगा और दिल्ली में वेस्ट टू आर्ट की प्रदर्शनी के माध्यम से उन्हे बताउंगा कि किस प्रकार से इंदौर स्वच्छता में चार बार नंबर वन स्वच्छ रहा है, इसका उदाहरण है यहां के कलाकार जिन्होने वेस्ट से भी कला का निर्माण किया है।स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता ने बताया कि इंदौर देश में चार बार स्वच्छता में नंबर वन व वॉटर प्लस इंदौर शहर के साथ ही इंदौर 3 आर (रियूज, रिसायकलिंग, रिडयूज) पर भी कार्य रहा है, 3 आर की तर्ज पर इंदौर के कलाकारो जिनमें ओम श्री सांई परिवार, श्रीमती अनिता पाल डीएव्हीव्ही, 3 आर क्रिएटीव फेमेली, मॉडर्न गु्रप ऑफ इंस्टीटयूट, स्वच्छता रेंचर्स, वॉटर एड एचएसबीसी, डीडब्ल्युएमएस आर्ट लोग, बवाईस सोशल वेलफेयर सोसायटी, शुभम क्रिएशन, सतनाम सस्टेनबल, आईटीएमए विद्या निकेतन, लाईव क्रेच, श्री सुनिल व्यास, गजानंद एसएचजी, संस्था प्रवेश सहित 20 कलाकारो द्वारा वेस्ट से आर्ट प्रदर्शनी में फाउण्टेन, आकर्षक बॉटल, चित्र, स्क्रेच, फ्रेम, गमले, लिटरबीन, शोकेज, कप, पेन, पेन्ट ब्रश, टायर से सीटिंग चेयर, पोर्टेट चित्र, बायो गैस प्लांट व टेचिंग ग्राउण्ड का मेप व वेस्ट सामग्री से आकर्षक वस्तुओ का निर्माण से वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी में नागरिकगण पुरानी वस्तुओ का रीयुज कर कलात्मक आर्ट का निर्माण कर रहे है।स्मार्ट सिटी सीईओ श्री गुप्ता ने कहा कि मेरा जब पंजाब व चंडीगएढ के लोगो से इंदौर की स्वच्छता के संबंध में चर्चा हुई तो उन्होने बताया कि हमारे पंजाब व चंडीगढ में भी हमने प्लांट सेग्रिकेशन के प्लांट लगाए है और कचरा सेग्रिकेशन के साथ ही स्वच्छता पर कार्य किया जा रहा है किंतु इंदौर जैसे परिणाम प्राप्त नही हो रहे है। इस पर सीइओ श्री गुप्ता ने कहा कि इंदौर नगर निगम के साथ ही इंदौर के जागरूक नागरिको के सहयोग के परिणाम स्वरूप हमने यह उपलब्धी प्राप्त की है, यहां के नागरिक स्वंय अपने घरो से कचरा सेग्रिगेट करके निगम वाहनो को देते है, जिसका सेग्रिकेशन प्लांट के माध्यम से अनेक मापदंडो से पृथकीकरण किया जाता है। यह के नागरिको के सहयोग से ही हम स्वच्छता में नंबर वन शहर बने है।