राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बजा विधानसभा चुनाव का बिगुल, कई योजनाओं का होगा शिलान्यास

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 7, 2021
narendra modi

नई दिल्ली। आज भाजपा जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) भी शामिल हुए। वहीं बीजेपी की बैठक के आगाज़ के साथ ही आज पार्टी ने विधानसभा चुनाव अभियान का बिगुल बजा दिया है। आपको बता दें कि, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चाएं हुई। साथ ही इसके लिए अब रोडमैप बनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर आगामी दिनों में प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) चुनावी राज्यों में दौरे करने जा रहे हैं।

साथ ही अगर बात की जाए उत्तर प्रदेश की तो आगामी 15 दिन में प्रधानमंत्री 3 दौरे करने जा रहे हैं, जहां वो कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के भी 2 दौरे प्रस्तावित हैं। गौरतोलाब है कि, आगामी चुनाव के लिए ये बड़े महत्वपूर्ण दौरे होने जा रहे हैं। इनमें प्रधानमंत्री जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

बता दें कि, इस दौरे के दौरान पीएम मोदी 19 नवंबर को झांसी जाएंगे। झांसी के किले में आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही पीएम बुंदेलखंड को कई सौगात भी देंगे। पीएम मोदी 16 नवंबर को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का औपचारिक रुप से लोकार्पण करेंगे। एक्सप्रेस्वे की हवाई पट्टी पर ही जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान करीब 340 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस्वे से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बीच यात्रा में लगने वाले समय में काफी कमी आएगी।