अजितकुमार सिंह की स्मृति में आचार्य पुष्पदंत सागर ने किया विनयांजलि पुस्तक का विमोचन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 17, 2021

दिनांक 14 नवम्बर 21 को पुष्पगिरी तीर्थ पर श्री अजितकुमार सिंह जी कासलीवाल की स्मृति में विनयांजलि पुस्तक का विमोचन पूज्य आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के आशीर्वाद से सम्पन्न हुआ. प्रारम्भ में विमला देवी जी कासलीवाल द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति की गई उसके बाद गुरु चरणों मे दीपांजलि की गई. पुस्तक के सम्पादन की जानकारी प्रसिद्ध विद्वान डॉ अनुराग जैन द्वारा दी गयी. सम्पादिका अनिका जैन ने अपने भाव प्रस्तुत किये. श्री अजितकुमार सिंह जी कासलीवाल की पुत्री डॉ अनुपमा जैन, विकास जी जेन, अर्णव जैन द्वारा विनयांजलि दी गई. इस अवसर पर आचार्य श्री के कई भक्तगण भी उपस्थित थे. पुष्पगिरी में आयोजित इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम का संचालन साधना मादावत ने किया विमोचन के पश्चात पुस्तक सभी को वितरित की गयी।

अजितकुमार सिंह की स्मृति में आचार्य पुष्पदंत सागर ने किया विनयांजलि पुस्तक का विमोचन

ALSO READ: Indore News: अतिक्रमण कर रेत का व्यापार करने वाले 26 ट्रक की जप्ती