Indore : मालवांचल यूनिवर्सिटी में युवाओं ने कैंसर दिवस पर नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणों को दिया संदेश

Suruchi
Updated on:

इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेस द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम इंडेक्स कैंपस के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आय़ोजित किए जा रहे है। इसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कैंसर की बीमारी के बारे में जागरूक किया। मालवांचल यूनिवर्सिटी में कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने की शपथ दिलाई।

इस तरह की सामाजिक पहल की इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सराहना की। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक में शामिल छात्रों को मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी,रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर,डीन डॅा.जीएस पटेल,डीन डॅा.सतीश करंदीकर,प्राचार्या डॅा. रेशमा खुराना, प्राचार्य डॅा.जावेद खान पठान,एचओडी डॅा.रंजनमणि त्रिपाठी,इंवेंट कार्डिनेटर डॅा.पूनम तोमर राणा ,डॅा.राजेंद्र सिंह,डॅा.अंशुमन स्वामी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मालवांचल यूनिवर्सिटी में इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेस के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। गीतों और स्लोगन के जरिये छात्रों को कैंसर के दुष्परिणाम से अवगत कराया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तंबाकू सेवन के कारण कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार होती युवा पीढ़ियों के बारे बताया गया। नशे से लाचार होते व बिखरते परिवार की कहानी दिखाई गई है।सार्थक संदेश दिया कि इसे सिर्फ नाटक समझ कर आनंदित न हों बल्कि संकल्प लें कि वह तंबाकू का सेवन कभी नहीं करेंगे।

Source : PR 

Also Read – पहली बार मनाया गया सुप्रीम कोर्ट का स्थापना दिवस, सिंगापुर के चीफ जस्टिस रहे मुख्य अतिथि