Indore News: इंदौर संभाग में गुरुवार को 85 हजार 803 लोगों को लगा कोविड का टीका

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 4, 2021

Indore News: संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि गत दिवस इंदौर संभाग में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान हेतु निर्धारित किए गए लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति की गई। जिसके तहत पूरे संभाग में कुल 85 हजार 803 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को इंदौर जिले में कुल 51 हजार लोगों का वैक्सीनेशन संपन्न कराया गया, जो किसी भी जिले में 1 दिन में लगाए गए कोरोना के टीके की सर्वाधिक संख्या है। इसी तरह खंडवा जिले ने 6 हजार 723 एवं बड़वानी में 4 हजार 394 लोगों को कोविड का टीका लगा कर क्रमशः 120 प्रतिशत एवं 102 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की।

संभागायुक्त ने बताया कि शनिवार को अलीराजपुर में 1 हजार 89, बुरहानपुर में 8 हजार 50, धार में 8 हजार 240, झाबुआ में 2 हजार 152 और खरगोन में 4 हजार 154 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। इसलिए शासन-प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन कराया जा सके। वैक्सीनेशन के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के लिए संभाग के सभी जिलों में प्रशासन द्वारा जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जन जागरण का कार्य किया जा रहा है।