Scam 1992 में Harshad Mehta बने प्रतीक को पुलिस ने गोदाम में किया बंद, हुई बदसलूकी

Share on:

मुंबई। Scam 1992 के हर्षद मेहता के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. प्रतीक गांधी ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है और बताया कि वीआईपी मूवमेंट के चलते पुलिस ने उनके साथ बहुत बदसलूकी की है.

जानकारी देते हुए प्रतीक ने ट्वीट किया कि मुंबई वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर वीआईपी मूवमेंट चल रहा था जिसकी वजह से जाम लगा हुआ था. मुझे शूटिंग लोकेशन पर पहुंचने में देरी हो रही थी, इसलिए मैंने पैदल चलना सही समझा. तभी वहां पुलिस वाले पहुंचे और मुझे कंधे से पकड़ कर एक मार्बल के गोदाम में ले जाकर बंद कर दिया. इस दौरान पुलिस ने मुझे अपमानित भी किया.’ शेयर करते ही प्रतीक का ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स उनके ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने उन्हें ये भी बताया कि PM मोदी शहर में आए हुए थे शायद इसकी वजह से यह सब हुआ.

Must Read- Lockupp: बचपन में यौन शोषण का शिकार हुए थे Munawar Faruqui, रिश्तेदारों ने की थी ऐसी हरकत

 

हालांकि इस वीआईपी मूवमेंट की जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस की ओर से पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी गई थी जिसमें यह बताया गया था कि 3:00 बजे से 9:00 बजे तक एक्सप्रेस वे पर धारावी मातुंगा की साइड ट्रेफिक स्लो रहेगा. शायद प्रतीक को इस बात की जानकारी नहीं थी.

बता दें कि स्कीम 1992 में हर्षद मेहता का किरदार निभाकर प्रतीक रातों-रात दर्शकों के फेवरेट बन गए थे. वह जल्दी तापसी पन्नू के साथ एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह और भी कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.