सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के स्वास्थ्य में सुधार, CM ने ली जानकरी

Share on:

भोपाल : राजनीती के संत कहे जाने वाले सांसद नंदकुमार सिंह चौहान इन दिनों अपने बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में  भर्ती है। मिली जानकारी के मुताबिक पर्सनल असिस्टेंट अंकित तिवारी ने डॉक्टर्स से चर्चा के उपरांत बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार के संकेत मिल रहे है। कोरोना के कारण उनके लंग्स ही सबसे ज्यादा प्रभावित हुए इससे उन्हें ऑक्सीजन की कमी हो गई इसी वज़ह से उन्हें वेंटिलेटर का सपोर्ट दिया गया है। अच्छी बात यह है कि उनके शरीर के अन्य महत्वपूर्ण ऑर्गन हार्ट,किडनी, ब्रेन का फंक्शन सामान्य है। कल से उनकी स्थिति बेहतर हुई है इसलियें ऑक्सीजन की मात्रा भी अभी कम की गई है।

आपको बता दे कि इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज में पहुंचर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के स्वास्थ के बारें में जानकारी प्राप्त की थी। साथ ही मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विशेषज्ञों से चर्चा कर उनके बेहतर उपचार व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश भी दिए।

गौरतलब है कि 11 जनवरी को कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही उनका भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां इलाज के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट तो अब निगेटिव बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, इससे पहले गुरुवार को दिल्ली से दो डॉक्टर भी भोपाल बुलाए जा चुके हैं। वहीं आज शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनसे मिलने पहुंचे।