IMD Update : इन जिलों में सर्दी ने दिखाया अपना रूप, अगले 24 घंटों में कड़ाके की ठंड, इतने राज्यों में बूंदाबांदी के आसार

Pinal Patidar
Published:

मौसम विभाग के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों का मौसम अब उत्तरी क्षेत्र से आने वाली ठंडी हवाओं से प्रभावित होने की तैयारी में है। जहां एक ओर देश के अलगअलग राज्यों के विभिन्न जिलों में ठंड का असर बड़ रहा है, वहीं पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से देश के कुछ एक राज्यों के कुछ एक इलाकों में हल्की बूंदा बंदी से लेकर सामान्य से कुछ तेज बारिश भी होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल।

मध्य प्रदेश का मौसम

IMD Update : इन जिलों में सर्दी ने दिखाया अपना रूप, अगले 24 घंटों में कड़ाके की ठंड, इतने राज्यों में बूंदाबांदी के आसार

भोपाल मौसम विभाग के अनुसार अभी तक मध्य प्रदेश में तापमान में उतार चढ़ाव लगातार बन रहा है, परन्तु आने वाले एक से दो दिन के अंदर मध्य प्रदेश के मौसम में ठंड का तेज अहसास महसूस किए जाने की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग के विभिन्न जिलों में तेज ठंडी हवाओं से साथ ही मौसम में आद्रता बढ़ने की संभावना है और साथ ही इन संभागों के कुछ एक जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की जा सकती है। भोपाल मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतम जिलों में आने वाले एक से दो दिनों में तेज ठंड का अहसास देखने को मिलेगा।

Also Read – Ujjain Mahakaleshwar Temple: महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में फोटोग्राफी पर लगा प्रतिबंध, सीमित समय के लिए मिलेगा प्रवेश

अन्य राज्यों के मौसम का हाल

IMD Update : इन जिलों में सर्दी ने दिखाया अपना रूप, अगले 24 घंटों में कड़ाके की ठंड, इतने राज्यों में बूंदाबांदी के आसार

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान रायलसीमा और केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में हिमपात और हल्की बारिश की संभावना इन सभी राज्यों के कुछ एक जिलों में मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है।

छत्तीसगढ़ में भी बढ़ी ठंड

IMD Update : इन जिलों में सर्दी ने दिखाया अपना रूप, अगले 24 घंटों में कड़ाके की ठंड, इतने राज्यों में बूंदाबांदी के आसार

रायपुर मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में भी देश के उत्तरी इलाकों से आने वाली तेज ठंडी हवाओं का सर्वाधिक असर देखने को मिल रहा है और राज्य के अधिकतम जिलों में रात का पारा तेजी से लुढ़का है इसके साथ ही सुबह और शाम की ठंडक भी प्रदेश के विभिन्न संभागों के अलग-अलग जिलों में देखने को मिल रही है। रायपुर मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य के अधिकतम जिलों में कड़ाके की सर्दी का शुरूआती अहसास शुरू हो जाएगा।