IMD Rainfall Alert : अगले 24 घंटे में बर्फबारी के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Deepak Meena
Published on:

IMD Weather Update Today:  देश के ज्यादातर राज्यों में नवंबर के महीने की शुरुआत के बाद ठंड का एहसास होना शुरू हो जाता है, लेकिन कई क्षेत्र ऐसे भी है जहां पर ठंड के दिनों में बर्फबारी और हल्की बारिश भी देखने को मिलती है, जो कि तेजी से ठंडक को बढ़ा देती है। हाल ही में राजधानी दिल्ली में बारिश हुई जिसकी वजह से दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्र का मौसम तेजी से ठंड में तब्दील हुआ है।

मौसम विभाग द्वारा पहले ही बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई थी। अब मौसम विभाग द्वारा आज उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अन्य इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी के नजारे देखने को मिलेंगे। बारिश के बाद दिल्ली में धुंध छाने की संभावना जताई जा रही है।

बारिश की वजह से दिल्ली के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है और ठंड में भी बढ़ोतरी हुई है दिल्ली पहले ही काफी लंबे समय से प्रदूषण को लेकर चर्चाओं में थी, लेकिन बारिश ने कुछ हद तक प्रदूषण से लोगों को राहत दी है। अब लोग सुकून से सांस ले रहे हैं, हालांकि आज देश मैं दीपावली का त्यौहार है और पटाखे भी फोड़े जाते हैं, लेकिन दिल्ली के लिए नियम लागू किए गए हैं।

वहीं उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के कुछ जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बर्फबारी हो सकती है। इतना ही नहीं पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते राजस्थान के कई इलाकों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है। आने वाले दिनों में मौसम में गिरावट देखने को मिल सकती है। किस तरह ही मौसम बना रहा तो आने वाले दिनों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।