MP Weather: मध्यप्रदेश में मानसून ने लगभग अपनी दस्तक दे दी है, जिसका असर प्रदेश के कई जिलों में देखा जा रहा है। भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है, हालांकि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते भी मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है।
इतना ही नहीं आने वाले 4 से 5 दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है छत्तीसगढ़ में मानसून अपनी दस्तक दे चुका है जिसका असर भी देखने को मिल गया है। प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार से ही भारी बारिश देखने को मिल रही है लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल चुकी है। इतना ही नहीं बारिश का इंतजार कर रहे किसान भी अब अपनी फसल बोनी में जुट चुके हैं।
मानसून के बारे में आईएमडी विभाग निदेशक भोपाल के बालासुब्रमण्यम ने बताया कि मॉनसून ने मध्य प्रदेश में अपनी दस्तक दे दी है, जो कि धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में 28 29 तारीख तक फैल जाएगा और कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। पिछले साल के मुकाबले इस बार मानसून प्रदेश में 6 से 7 दिन लेट पहुंचा है, जबकि साल 2022 में 21 जून तक मानसून 80% मध्यप्रदेश में फैल गया था।
हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश के अलीराजपुर, झाबुआ और सागर जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी करने के साथ ही बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, अनूपपुर, खरगौन, इंदौर, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, बड़वानी, धार, रतलाम,उज्जैन और देवास जिलों भारी बारिश की संभावना जताई है।