IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज आंधी के साथ होगी आफतभरी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Rainfall Alert Today: अभी कुछ दिनों से उत्तर भारत के राज्यों में चाहे वर्षा नहीं हो रही हो, लेकिन दक्षिण के राज्यों में बीते कुछ दिनों तूफानी का दृश्य देखने को मिल रहा हैं। वहीं मौसम कार्यालय ने कर्नाटक, केरल सहित कई राज्यों में आगामी दिनों में आफतभरी वर्षा की भविष्यवाणी जारी कर दी है। इधर दक्षिण के अतिरिक्त, अन्य राज्यों में आगामी पांच दिनों तक मौसम में कोई बड़ा फेरबदल देखने को नहीं मिलने वाला हैं।

पिछले 24 घंटे में केरल तमिलनाडु के मौसम का हाल

बीते कुछ दिनों में कई क्षेत्रों में तेज बरसात रिकॉर्ड की गई। इसके अतिरिक्त, मौसम कार्यालय ने विस्तार के साथ बताया है कि केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में आने वाले पांच दिनों तक अफलातून वर्षा होगी। जहां तटीय कर्नाटक और साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 29 और 30 अक्टूबर तक आक्रमणकारी वर्षा का क्रम देखने को मिल सकता हैं। वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल, माहे में 27-30 अक्टूबर तक भारी भारी वृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

दिल्ली और UP के मौसम का मिजाज

वेदर डिपार्टमेंट ने दिल्ली के वातावरण के विषय में बताया है कि आगामी एक हफ्ते तक सर्वाधिक टेंपरेचर मिलते हुए 32-33 डिग्री सेल्सियस के लगभग बना रहेगा, जबकि अत्यंत न्यून टेंपरेचर 15-17 डिग्री के लगभग बने रहने की आशंका जताई गई है। जहां पर सवेरे के समय चिलचिलाती हुई धूप निकलने की आशंका जताई गई है। वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ के विषय ने m बात करें तो यहां का कम से कम टेंपरेचर 18 डिग्री सेल्सियस और सर्वाधिक टेंपरेचर 33 डिग्री सेल्सियस के लगभग बने रहने वाला है। अगले एक सप्ताह तक सवेरे में धूप निकलने की आशंका जताई गई है।

इन राज्यों में भी हो सकती है भारी वर्षा

मौसम कार्यालय के मुताबिक, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 29 और 31 अक्टूबर को मामूली से भारी वर्षा हो सकती है, जबकि असम में 30 अक्टूबर को सामान्य से तेज वृष्टि होने की संभावना जताई गई है। 30 अक्टूबर तक ओडिशा के तटीय जिलों में भी बरसात देखने को मिल सकती है। इधर मौसम विज्ञान सेंटर पटना ने आज बिहार के भी कुछ जिलों में सामान्य वर्षा की आशंका जताई है।

हिमाचल-उत्तराखंड में अत्यंत तीव्र वर्षा

IMD के अनुरूप, आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भिन्न -भिन्न स्थानों पर तेज हवाओं समेत बिजली के साथ सामान्य वर्षा होने की आशंका जाहिर कर दी गई है। लेकिन देश के अन्य शेष भागों में मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन फिलहाल नहीं देखा जाएगा।