IMD Alert : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्य प्रदेश में भी अब बिपरजॉय चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखि जा रही है। पिछले दिन यानी गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। बिपरजॉय के गुजरने के बाद मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में जोरदार बारिश हुई। वहीं भोपाल संभाग के कई हिस्सों में भी बारिश हुई। मानसून आने में अभी तीन दिन है, लेकिन प्री मानसून एक्टिविटी बारिश करा रही है।

प्रदेश के इंदौर, भोपाल संभाग, ग्वालियर-चंबल संभाग, और टीकमगढ़-निवाड़ी में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले 2 से 3 दिनों में मानसून के दस्तक की संभावना है। कई स्थानों पर 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी हवा चल सकती है। आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

मध्यप्रदेश के भोपाल, चंबल, ग्वालियर और सागर संभागों के जिलों के साथ इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही सागर, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, विदिशा, रायसेन, हरदा में भारी बारिश होने के आसार है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।

Also Read – 10 जुलाई को निकलेगी बाबा महाकाल की पहली सवारी, जोरों से चल रही तैयारियां, पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पिछले दिन यानी गुरुवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। चंदेरा से टीकमगढ़ जा रही यात्री बस उफनते नाले में फंस गई। इंदौर की सड़के भी नदियों जैसे उफान पर आ गई थी वहीं टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए। बारिश के कारण छोटी नदियां और नाले उफना गए। चबंल अचंल में बिपरजॉय लौटते हुए जोरदार बारिश करवाते हुए गया। वहीं भिंड एवं मुरैना में तो बारिश इतनी अधिक हो गई कि यहां के लोगों के मकान ही गिर गए।