IMD Alert : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, नए साल में इन 10 जिलों में बारिश बरपाएगी कहर

rohit_kanude
Published on:

साल खत्म होने की कगार पर है, लेकिन देश के कुछ इलाकों में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग मानसुन पर अपनी पैन नजर बनाए हुए है। हांलाकि दूसरी ओर पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर भी जारी है। वही दिल्ली, यूपी में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है जबकि राजस्थान, गुजरात, हिमाचल सहित दक्षिणी राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

उत्तरी मैदानी इलाकों में कोहरे और धुंध की तीव्रता में वृद्धि देखी जाएगी जबकि छह राज्यों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के चूरु सहित अन्य गुजरात के क्षेत्रों में शीतलहर के आसार जताए गए हैं जबकि असम मेघालय, मणिपुर, नागालैंड आदि राज्यों में भी कोहरे की तीव्रता के साथ कुछ इलाकों में बर्फबारी और बूंदाबादी देखने को मिलेगी।

कल और आज यहां पहुंचा पश्चिम विभोक्ष

भारत में मौसम लगातार सक्रिय होता जा रहा है। बीते कल और आज उत्तरीय भारत में दस्तक दे चुका है। जिसकी वजह से पर्वतों की ऊंची चोटियों पर हिमपात का दौर शुरू हो गया है। कई इलाकों में एक तरफ जहां बारिश देखने को मिली है। वहीं हरियाणा के मैदानी इलाके में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। शाम होते ही धुंध की तीव्रता में वृद्धि देखी जाएगी। विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

राजधानी दिल्ली में छाया घना कोहरा

राजधानी दिल्ली में तापमान में गिरावट देखी जा रही है। न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि अधिकतम तापमान भी 5 डिग्री की कमी देखी गई है। अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। घने कोहरे के कारण लगातार मौसम में बदलाव देखे जा रहे हैं। आनंद विहार इलाके में धुंध की तीव्रता में वृद्धि हुई है। वही विजिबिलिटी काफी लो आंकी गई है।

हवा की हुई रफ्तार तेज

नए साल पर उत्तर प्रदेश में में घना कोहरा छाया रहेगा, इसी के तेजी से हवा भी देखने को मिल सकती है। आज के जिलों में तापमान नीचे आ गया है। हवा की रफ्तार धीमी पड़ने के कारण तापमान में थोड़ा इजाफा देखने को मिला है। वहीं लोगों को राहत भी महसूस हो रही है। हालांकि फिर से एक बार हवा की तीव्रता बढ़ेगी। इसके साथ से पर्वत चोटियों पर शुरू हुए हिमपात का असर भी जल्द उत्तर प्रदेश, बिहार के मैदानी इलाकों पर दिखेगा।

Also Read : व्हाट्सएप ग्रुप बनाना आपके लिए बन सकता है जी का जंजाल, काटने पड़ सकते हैं कोर्ट के चक्कर

मौसम विभाग ने देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज के अलावा लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गौतम बुध नगर, मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर,सहारनपुर में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

देश के इन इलाकों में रेड अलर्ट

उत्तर भारत के समुचे इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। पिछला पश्चिमी विक्षोभ पहले ही दूर हो गया है। नए सिस्टम के मद्देनजर नए साल के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति देखी जाएगी। 1 जनवरी को धुंध भरी सुबह की उम्मीद जताई गई है। दिल्ली लखनऊ जयपुर में सर्द मौसम रहेगा। न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक देखा जा सकता है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और उड़ीसा के कुछ हिस्से में आज हल्की बारिश देखने को मिलेगी।

1 जनवरी को धुंध भरी सुबह

मुंबई, पुणे और गोवा में सुखद रातों के साथ गर्म दिन का पूर्वानुमान जताया गया है जबकि अहमदाबाद और गांधीनगर में न्यूनतम तापमान में कमी देखी जाएगी। रांची, पटना के शहरों में अधिकतम तापमान 19 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना जताई गई है। कोलकाता, गुवाहाटी में धुंध भरी सुबह का पूर्वानुमान जताया गया है।

राजस्थान सहीत इन 12 जिलों में अलर्ट जारी

अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़ से गंगानगर, माउंट आबू और सिरोही में शीतलहर का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय पर चल रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर कम हो गया है। बर्फीली हवाएं तेज होगी। जिसके कारण राजधानी सहित कई क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट देखी जाएगी। गुरुग्राम फरीदाबाद, पीतमपुरा सहित मयूर विहार में भी तापमान में भारी गिरावट का पूर्वानुमान जताया गया।

Also Read : Bajaj Finserv: सिर्फ 20 मिनट में पाए 35 लाख का पर्सनल लोन, ऐसे करें फटाफट आवेदन

2 जनवरी को हिमपात की संभावना

जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में गुरुवार को मौसम की पहली बर्फबारी देखी गई है। इसके साथ ओले भी अलर्ट जारी किया गया है। आसमान में धुंध छाए रहेंगे। गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और कश्मीर के ऊंचे इलाकों में आज तीव्र हिमपात की संभावना जताई गई है। 2 जनवरी तक हिमपात का दौर जारी रहेगा।

इन क्षेत्रों में हुई बारिश

पंजाब हरियाणा व चंडीगढ़ के मैदानी इलाकों और तराई क्षेत्र में 24 घंटे के दौरान बारिश देखी गई है। अमृतसर, पठानकोट, अंबाला, पटियाला, सुंदर और चंडीगढ़ में कल रात बारिश के बाद सुबह बादल छाने लगे हैं। हालांकि इन क्षेत्रों में 2 दिन के बाद फिर से बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

इन क्षेत्रों में रहेंगे बादल

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के मैदानी इलाकों में कल शाम से आसमान में कुछ बादल छाए रहेंगे। धुंध की तीव्रता बढ़ेगी। कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।