IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, चलेगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

IMD Alert: राजधानी दिल्ली में कल शाम हुई बारिश ने एक बार फिर लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात दिलाई है। वहीं 15 जून को बिपरजॉय तूफान के बाद से दिल्ली-NCR के मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है। मौसम विभाग ने भी 16 से 21 जून तक गरज-चमक के साथ बारिश की भविष्यवाणी की थी। आज भी दिल्ली मौसम विभाग ने दिल्ली के कई क्षेत्रों में बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। इस सप्ताह अधिकतम टेंपरेचर 39 डिग्री तो वहीं न्यूनतम टेंपरेचर27 डिग्री तक रहने के संकेत हैं।

इन इलाकों में अगले 24 घंटे में बारिश

Weather Update: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 35 साल का रिकॉर्ड, 70 सालों बाद  लौटा मई का सबसे ठंडा दिन - डाइनामाइट न्यूज़

 

 

वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली में आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, वसंत कुंज, हौजखास, मालवीय नगर, महरौली, छतरपुर में अगले 1 घंटे में बारिश की संभावना जताई गई है। हरियाणा के रोहतक, मट्टनहैल, झज्जर, सोहना, औरंगाबाद, होडल में भी बारिश की आशंका है। उत्तर प्रदेश के नंदगांव, बरसाना और राजस्थान के झुंझुनू तिजारा में भी बरसात की आशंका है।

Also Read – Mandi Bhav: मंडी में तुअर के दाम में भारी गिरावट, डॉलर चना में सुधार, जानें आज के लेटेस्ट भाव

आगे कैसा रहेगा मौसम जानिए

मौसम विभाग ने दिल्ली समेत NCR में 17 से 23 जून तक के मौसम की खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार, 17 से 19 जून के बीच गरज-चमक के साथ मामूली बारिश की आशंका जताई है। 20 से 23 जून तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और इस बीच बारिश की कोई आशंका जताई गई है। टेंपरेचर की बात करें तो इस बीच अधिकतम टेंपरेचर 39 डिग्री तो वहीं न्यूनतम टेंपरेचर 29 डिग्री तक जा सकता है।

Delhi Weather News Updates Today 04 09 2021 | Delhi Weather News Updates  Today: दिल्ली में लगातार पांचवें दिन बारिश, IMD ने कहा जारी रहेगा सिलसिला |  Patrika News

IMD के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिल्ली का अधिकतम टेंपरेचर 38 से 39 डिग्री के आसपास रहने की आशंका जताई है। IMD ने कहा है कि दिल्ली-NCR में अगले तीन दिनों तक मामूली बूंदाबादी हो सकती है। साथ ही इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवाएं भी चलने की आशंका है।

दिल्ली में कब होगी मानसून की एंट्री

Record breaking rain in Delhi • ShareChat Photos and Videos

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में आमतौर पर मानसून की सामान्य दस्तक देने की तारीख 27 जून है। TOI ने पहले बताया था कि IMD के पिछले 10 वर्षों के आंकड़ों से पता चलता है कि मानसून अधिकांश चार जून और छह जुलाई में दिल्ली आता है। 1960 से 2022 के बीच मानसून ने राजधानी में जुलाई में 33 बार और जून में 30 बार दस्तक दी। इसी के साथ ही पहले अनुमान जताया गया था कि इस वर्ष दिल्ली में मानसून 10 से 12 जुलाई के लगभग आएगा।