IMD Alert: इन 10 जिलों में अगले 24 घंटों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Updated on:

देश के अलग अलग क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेस) के कारण मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। हालांकि राजधानी दिल्ली तथा आस पास के कई राज्यों में बारिश थम गई है लेकिन बीतें दो दिनों से लगातार सर्द हवाएं चल रही है जिस कारण तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है।

राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल

IMD के अनुसार, उतर पश्चिमी राज्यों में आने वाले हफ्ते में तेज सर्द हवाएं चलने की संभावना है। अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो बारिश थम जाने के बाद आसमान साफ़ है तथा धूप खिली हुई है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो तेज हवाओं का ये दौर आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश में गिरेगा तापमान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री गया तथा अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जाएगा। मौसम विभाग की मानें तो अब बारिश की संभावना काफी कम है तथा आने वाले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा। दरअसल अगले पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा तथा 2 फरवरी यानि कल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देगा। जिसका असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में देखने को मिलेगा। जिसके चलते हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में बारिश या बर्फबारी देखने को मिलेगी।

प्रदेश के इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

IMD ने मध्य प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने की चेतावनी दी है। अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में तापमान गिरेगा साथ ही कई जिलों में भारी बारिश की भी संभावना है। वहीं आने वाले दिनों में ग्वालियर, नौगांव, खजुराहो और पचमढ़ी सबसे ज्यादा ठंडे रहेंगे। आज ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, मुरैना और भिंड में कहीं कहीं बारिश तो मालवा उज्जैन, रतलाम, देवास, मंदसौर और नीमच में हल्की बारिश की उम्मीद जताई है।

इन जिलों में बेमौसम बारिश का दौर जारी

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में बिना मौसम बारिश का दौर जारी है। जिसमें खासकर ग्वालियर-चंबल संभाग तो खूब भीगे। भोपाल, इंदौर, जबलपुर तक में बारिश हुई। वहीं, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मंदसौर इलाके में ओले भी गिरे। मौसम विभाग की मानें तो भोपाल-इंदौर में अगले दो से तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा। इंदौर में सुबह धुंध का असर दिखाई देगा साथ ही आने वाले कुछ दिनों में बारिश होने की भी संभावना है।

Also Read : शादी की तैयारियों में जुटे Siddharth-Kiara, लहंगा भी हुआ फाइनल! इस दिन लेंगे सात फेरे

IMD के अनुसार, 2 से 4 फरवरी के बीच वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर साफ़ तौर पर नजर आएगा। जिसके चलते दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी तथा कुछ इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में तापमान में 2 फरवरी तक कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।