IMD Alert: इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि, इस गर्मी के बीच कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी हो गया है। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है।

भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में आज गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, ओडिशा, बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में 09 और 10 मार्च को बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के साथ ही कई राज्यों में बारिश होने से तापमान में कमी दर्ज की गई है।

मौसम विभाग की मानें तो आज से राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात के अलग अलग क्षेत्रों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, 10 मार्च को मुंबई में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Also Read – हरियाणा में होलिका दहन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, गांव वालों पर टूटकर गिरा 11 KV लाइन का तार

मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने की संभावना है। हालांकि मार्च के शुरूआती सप्ताह में हुई बारिश ने गर्मी के असर को कम किया हुआ है। इससे सुबह शाम को वातावरण में हल्की ठंडक देखने को मिल रही है। पश्चिमी विक्षोभ के सर्किय होने के चलते मौसम विभाग ने कई राज्यों में हल्की बारिश होने के आसार बने हुए हैं।