IIMC के महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी को मिला ‘हिंदी गौरव अलंकरण’ सम्मान

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 2, 2023

नई दिल्ली : भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी), नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी को वर्ष 2023 का ‘हिंदी गौरव अलंकरण’ सम्मान देने की घोषणा की गई है। प्रो. द्विवेदी के साथ प्रख्यात साहित्यकार एवं इतिहासविद् डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित को भी ‘हिंदी गौरव अलंकरण’ से सम्मानित किया जाएगा। मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा 19 फरवरी को इंदौर में आयोजित समारोह में अनेक महत्वपूर्ण साहित्यकार हिस्सा लेंगे।

Read More : जल्द ही बदल सकता है भोपाल का नाम, ‘भोजपाल’ करने की मांग पर बोले सीएम ‘भेजेंगे प्रस्ताव’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने बताया कि अलंकरण का यह चौथा वर्ष है। हिंदी के प्रचार और विस्तार के लिए ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान’ द्वारा प्रतिवर्ष दो हिंदी साधकों को ‘हिंदी गौरव अलंकरण’ से विभूषित किया जाता है। इस अलंकरण में चयनित विभूतियों की दो श्रेणी है, एक हिंदी साहित्य और दूसरी हिंदी पत्रकारिता।