आपको अमिताभ बच्चन की शराबी फिल्म का वो डॉयलॉग अभी भी याद होगा…भाई मूंछे हो तो नत्थुलाल जैसी…! जी हां कुछ इसी तरह से जनता का सपोर्ट सोशल मीडिया पर उस पुलिस जवान को मिल रहा है, जिसे घनी मूंछ के कारण नौकरी से ही निबंबित कर दिया गया था। मगर उसकी भी जिद्द है कि वह मूंछों को नहीं कटवाएगा| इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर राकेश राणा को सपोर्ट किया है और कुछ इस तरह के मीम्स भी शेयर किये हैं |
क्या था पूरा मामला
मध्य प्रदेश पुलिस में विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) का एक जवान राकेश राणा ने अपनी मूंछें विशेष आकार की कटवा रखी है। उसकी मूंछें कैप्टन अभिनंदन जैसी लगती हैं। जवान राकेश राणा एसएएफ में ड्राइवर है। वह विशेष पुलिस महानिदेशक को-ऑपेरेटिव फ्रॉड के पास ड्यूटी पर था और उसके साहब को उसकी मूंछें टर्नआउट चेक में भद्दी लगीं। उसे अफसरी रौब के साथ मूंछ और बाल कटवाने का हुक्म दिया तो उसने मूंछ कटवाने से मना कर दिया। फिर क्या था, साहब ने उसके अधिकारी को उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा और शुक्रवार को उसे सस्पेंड कर दिया गया।
मिलता रहा है मूंछ देखरेख भत्ता
गौरतलब है कि पुलिस में एक समय बड़ी और विशेष प्रकार की मूंछों वाले जवानों की संख्या ज्यादा होती थी। इसके लिए उन्हें मूंछ देखरेख भत्ता भी मिलता था। मध्य प्रदेश पुलिस में भी यह भत्ता पुलिस जवानों को मिलता रहा था लेकिन कुछ साल पहले इसे समाप्त कर दिया गया। बताया जाता है कि अभी उत्तर प्रदेश पुलिस में यह भत्ता जवानों को 250 रुपए मिलता है।